हर-मगिद्दोन का युद्ध क्या है?

प्रश्न हर-मगिद्दोन का युद्ध क्या है? उत्तर शब्द “हर-मगिद्दोन” इब्रानी शब्द हर-मगिद्दोन से आता है, जिसका अर्थ “मगिद्दो पहाड़ी” से है और यह भविष्य में होने वाले युद्ध का पर्याय बन गया है जिसमें परमेश्‍वर हस्ताक्षेप करेगा और जैसा कि बाइबल की भविष्यद्वाणी में भविष्यद्वाणी कर दिया गया है वह मसीह विरोधी की सेनाओं को…

प्रश्न

हर-मगिद्दोन का युद्ध क्या है?

उत्तर

शब्द “हर-मगिद्दोन” इब्रानी शब्द हर-मगिद्दोन से आता है, जिसका अर्थ “मगिद्दो पहाड़ी” से है और यह भविष्य में होने वाले युद्ध का पर्याय बन गया है जिसमें परमेश्‍वर हस्ताक्षेप करेगा और जैसा कि बाइबल की भविष्यद्वाणी में भविष्यद्वाणी कर दिया गया है वह मसीह विरोधी की सेनाओं को नाश कर देगा (प्रकाशितवाक्य 16:16; 20:1-3)। हर-मगिद्दोन के इस युद्ध में लोगों की एक बहुत बड़ी भीड़ सम्मिलित होगी, साथ ही जातियाँ मसीह के विरूद्ध लड़ाई करने के लिए इकट्ठी हो जाएंगी।

हर-मगिद्दोन की घाटी का सटीक स्थान अस्पष्ट है क्योंकि ऐसा कोई पहाड़ नहीं पाया जाता है जिसे मगिद्दो कह कर पुकारा जाता है। तथापि, क्योंकि “हर” का अर्थ पहाड़ी भी हो सकता है, इसलिए इसकी सबसे ज्यादा सम्भावना यरूशलेम से लगभग साठ मील की दूरी पर किसी पहाड़ी पर बसे हुए स्थान के होने की जो चारों से मगिद्दो के मैदान को घेरे हुए होगा। इस क्षेत्र में लगभग दो सौ से ज्यादा लड़ाइयों को लड़ा जा चुका है। मगिद्दो का मैदान और इसके निकट का ऐस्द्रालोन का मैदान हर-मगिद्दोन के युद्ध के लिए केन्द्रीय स्थान होगा, जिसमें इस्राएल की पूरा लम्बाई जो एदोम देश के बोस्रा शहर तक चली जाती है (यशायाह 63:1) सम्मिलित होगी। इस्राएल के इतिहास में हर-मगिद्दोन की घाटी दो बड़ी विजयों के कारण प्रसिद्ध थी: 1) कनानियों के ऊपर बाराक की विजय (न्यायियों 4:15) और and 2) मिद्यानियों के ऊपर गिदोन की विजय (न्यायियों 7)। हर-मगिद्दोन दो त्रासदियों का स्थान भी है: 1) शाऊल और उसके पुत्रों की मृत्यु का (1 शमूएल 31:8) और 2) राजा योशिय्याह की मृत्यु के लिए (2 राजा 23:29-30; 2 इतिहास 35:22)।

इस इतिहास के कारण, हर-मगिद्दोन की घाटी परमेश्‍वर और बुराई की शक्तियों में अन्तिम संघर्ष का प्रतीत चिन्ह बन गई है। शब्द “हर-मगिद्दोन” केवल एक ही बार प्रकाशितवाक्य 16:16 में प्रगट होता है, “और उन्होंने उनको उस जगह इकट्ठा किया जो इब्रानी में हर-मगिद्दोन कहलाता है।” यह उन राजाओं की बात कर रहा है जो मसीह विरोधी के प्रति इस्राएल के विरूद्ध अन्तिम प्रहार करने के लिए विश्वयोग्य हैं। हर-मगिद्दोन के स्थान पर “वह [परमेश्‍वर] अपने क्रोध की जलजलाहट की मदिरा” (प्रकाशितवाक्य 16:19) को उण्डेल दिया जाएगा, और मसीह विरोधी और उसका अनुसरण करने वालों को उलट दिया जाएगा और वे पराजित होंगे। “हर-मगिद्दोन” एक सामान्य शब्द बन गया है जो केवल उस युद्ध को ही नहीं जो मगिद्दो के स्थान पर लड़ा जाएगा अपितु जो संसार के अन्त को उद्धृत करता है।

[English]



[हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए]

हर-मगिद्दोन का युद्ध क्या है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *